Site icon khabriram

RAIGARH NEWS : अधिवक्ता संघ जिला रायगढ़ के नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का हुआ शपथ ग्रहण

रायगढ़ । 11 नवंबर को अधिवक्ता संघ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ 2024- 26 के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का बार रूम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने पद एवं  गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता के अलावा कोर्ट के सभी न्यायाधीश की उपस्थिति रही ।बार रूम पूरी तरह से अधिवक्ताओं से भरा हुआ था।
विदित हो की  सबसे पहले प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी के प्रतिमा पर फूल माला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र जैन के द्वारा माल्याअर्पण से  किया गया इसके पश्चात सभी अतिथियों ,उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष श्री सी एल पटेल प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संतोष कुमार आदित्य , विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता  सुभाष नंदे कार्यक्रम अध्यक्ष अधिवक्ता  अशोक पटनायक ने  प्रतिमा के सामने फूल माला अर्पण किया ।तत्पश्चात दीप प्रचलित की गई  एवं मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य अतिथियों का स्वागत फूल माला के साथ किया गया।  मुख्य न्यायाधीश ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी को गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने जाने वाले पुरुष अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव को भी शपथ दिलाया उसके बाद संगठन के अन्य नवनिर्वाचित महिला उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरी एवं कार्यकारिणी के आलावा अन्य पदाधिकारी को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।सभी पदाधिकारीयो कार्यकारिणी को विजयी प्रमाण पत्र दिया गया है, साथ ही संरक्षक  युगल किशोर पटेल अपीलीय निर्वाचन अधिकारी  बृजलाल पटेल  पी एन द्विवेदी बंशीधर गुरु एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी  मनोज तिवारी साथ ही अन्य निर्वाचन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि मेरी टीम अधिवक्ताओं की हित एवं उनके उत्थान के अलावा कोर्ट में हो रही परेशानियों लिए  जो भी जान पड़ेगा के उसके लिए कार्य करेगी ।  पूछे गए एक प्रश्न अधिवक्ता सुरक्षा के लिए बहुत दिनों से लड़ाई लड़ रहे हैं उसके लिए क्या योगदान रहेगा के जबाब में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून के लिए पुरजोर कोशिश करूंगा औऱ लागू कराने हेतु सतत प्रयासरत रहूंगा । उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सह निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार दास के द्वारा किया गया।

Exit mobile version