नक्सलियों के खिलाफ “सूर्य-शक्ति अभियान, नक्सली शिविर व् हथियार बनाने का कारखाना ध्वस्त, चार नक्सली गिरफ्तार

कांकेर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर, नारायणपुर तथा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले में सुरक्षाबलों ने अभियान ‘सूर्य-शक्ति’ चलाकर नक्सली शिविरों को ध्वस्त कर दिया तथा चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि माड़ एवं उत्तर बस्तर मंडल के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर तथा महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के उरचापाल, परैधी, पांगुर, टेकामेटा, मुसपर्से, कुकुर आदि गांवों के जंगल में 12 से 16 जनवरी के दौरान अभियान ‘सूर्य-शक्ति’ चलाया गया।

उनके मुताबिक, इस अभियान में एसटीएफ, कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कई स्थानों पर पुलिस की नक्सली के साथ मुठभेड़ हुई और सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा फेंके गए सामान को बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान जंगल-पहाड़ियों पर नक्सलियों के लिए बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) बनाने के कारखाने को ध्वस्त किया गया तथा कारखाने से ड्रिलिंग मशीन व पंचिंग मशीन आदि बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बाईपाड ग्रेनेड लांचर, 14 बीजीएल शैल, दो एयर राइफल, दो ‘मजल लोडिंग वैपन’, 12 बोर की एक बंदूक, इंसास राइफल की तीन मैगजीन, एक टेलिस्कोप, दो जनरेटर और अन्य सामान बरामद किया। उन्होंने बताया कि अभियान ‘सूर्य-शक्ति’ के दौरान 14 जनवरी को नारायणपुर जिले के टेकामेटा गांव की पहाड़ी के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

उनके मुताबिक, वहीं 16 जनवरी को कांकेर जिले के तकिलकोट और बिनागुण्डा गांव के मध्य पहाड़ी में मुठभेड़ हुई जिस दौरान सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों आयतू राम नुरेटी (26), मनोज हिचामी (22), सुरेश नुरूटी (25) और बुधु राम पद्दा (25) को गिरफ्तार कर लिया।अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button