सरगुजा : वन चौकीदार को हांथी ने शुंड से दबाकर मार डाला
सरगुजा। एक सप्ताह से अंबिकापुर के बाहरी इलाके में एक हाथी डेरा डाले हुए है. लेकिन वन विभाग इस हाथी को भगाने में नाकाम रहा। कस्बे के पास हाथी के आने से नगरवासियों में भय का माहौल है। इस हफ्ते इस हाथी ने 2 लोगों की जान ले ली है। 2 दिन पहले एक ग्रामीण की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया कि ग्रामीण की मौत हाथी द्वारा पटकने से हुई है। अंबिकापुर कस्बे से सटे बंधियाचुआ गांव में बुधवार की देर शाम वनरक्षक ने एक हाथी को सूंड से कुचल कर मार डाला।
वनकर्मी की मौत के बाद शव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान वनपाल ने कहा कि “डॉक्टरों की एक टीम वन विभाग के साथ हाथी का इलाज करने गई थी, हाथी की कई दिनों से तबीयत खराब थी। उन्हें डायरिया की समस्या थी। दवा पिलाने के लिए पूरी टीम गांव में खड़ी थी। तभी अचानक पहाड़ी के ऊपर से हाथी निकल आया और वन विभाग की टीम में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन गार्ड हाथी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक भीम की पत्नी ने बताया कि शाम को खाना खाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उसे 5 बजे बुलाया और साथ ले गए। अब अधिकारियों का कहना है कि जब हाथी भागा। सो वे सब भाग खड़े हुए। लेकिन भीम बच नहीं सका और मर गया।