Site icon khabriram

Places Of Worship Act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट में आज सुप्रीम सुनवाई

Places Of Worship Act: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद भोजशाला, संभल, बदायूं, अजमेर और अन्य स्थानों में मंदिर-मस्जिद विवाद की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. बार-बार सवाल उठता है कि क्या ऐसे मामलों को देश के अलग-अलग अदालतों में दायर करने की अनुमति दी जानी चाहिए?क्या अब धार्मिक स्थलों का रूप बदलना चाहिए? प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (Places Of Worship Act) नामक कानून इस तरह के सवालों के केंद्र में है. केंद्र सरकार को मार्च 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया था, लेकिन सरकार ने अभी तक इस मामले पर अदालत में अपना पक्ष नहीं रखा है. यह एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है जब सुप्रीम कोर्ट 1991 के वर्शिप एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली लंबित याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. आज चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली स्पेशल बेंच दोपहर 3.30 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगी.

Exit mobile version