सुप्रीमकोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को जौहर विश्वविद्यालय की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का दिया आदेश
नई दिल्ली। आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय द्वारा दायर याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का आदेश दिया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय की जमीन की लीज रद्द कर दी है। वहीं, शीर्ष कोर्ट में मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को दी गई जमीन की लीज को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है।
जौहर ट्रस्ट को 99 साल की लीज पर मिली थी जमीन
बता दें कि यूपी की तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार में रामपुर के मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन समेत पूरा कैंपस 99 साल की लीज पर मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को दिया था।