Uttar Pradesh / सहारनपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सुपरिटेंडेंट इंजीनियर -2 सहारनपुर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश एक तुगलकी फरमान जारी करते सुने जा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि कोई इतना मनमानी कैसे कर सकता है.
बता दें कि बिजली विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की गूगल मीट पर मीटिंग चल रही थी. मीटिंग के एक कर्मचारी अधिकारी को जानकारी देते हुए बताता है कि कोई बिजली का बिल जमा नहीं करता है. जाते हैं तो सभी घर में ताला लटका मिलता है. कोई हरियाणा तो कोई कहीं और रहता है.
ये बात सुनते ही सुपरिटेंडेंट इंजीनियर धीरज जयसवाल कहते हैं कि अगर ऐसा है तो घर में आग लगा दो. ये बात सुनते ही कर्मचारी हंसते हुए कहता है कि आग कैसे लगा दें. अब मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर कोई बिजली का बिल नहीं जमा करता है तो कनेक्शन काटा जाता है, लेकिन यहां तो सीधे आग लगाने की बात की जा रही है.