अक्षय कुमार से 8 गुना अध‍िक दम दिखा रही सनी देओल की फिल्‍म, अभी 3 दिन बाकी

मुंबई : बस तीन दिन और। सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को लेकर दर्शक और सिनेमाघर पलकें बिछाए बैठे हैं। 11 अगस्‍त को दोनों ही फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। खासकर 22 साल बाद एक बार फिर से तारा और सकीना की कहानी देखने के लिए दर्शकों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। ‘गदर 2’ की बंपर एडवांस बुकिंग को देखते हुए मेकर्स ने फिल्‍म के स्‍क्रीन्‍स भी बढ़ा दिए हैं। पहले यह फिल्‍म देशभर में करीब 2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 3500 स्‍क्रीन्‍स कर दिया गया है। सोमवार रात तक हुई एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े आए हैं, उनमें सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय की ‘ओएजी 2’ से 8 गुना आगे चल रही है।

Gadar 2 Advance Booking: बॉक्‍स ऑफिस के कारोबार का खाता-बही रखने वाली वेबसाइट sacnilk के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिए देशभर में ‘गदर 2’ के 2,06,068 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। ये आंकड़े सोमवार रात तक के है। इस तरह अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने 5.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दिलचस्‍प है कि अभी मंगलवार, बुधवार और गुरुवार का दिन बाकी है। साथ ही रिलीज की तारीख नजदीक आते ही एडवांस बुकिंग की रफ्तार में भी तेजी आने की संभावना है।

ऑन स्‍पॉट बुकिंग के भरोसे अक्षय की ‘ओएमजी 2’

OMG 2 Advance Booking: दूसरी ओर, अक्षय कुमार और पंकज त्र‍िपाठी की फिल्‍म ‘ओएमजी 2’ की सोमवार रात तक 26,075 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इससे अब तक 80.96 लाख रुपये की कमाई हुई है। यकीनन ‘OMG 2’ एडवांस बुकिंग की रेस में ‘गदर 2’ से बहुत पीछे है, लेकिन यहां यह बात भी ध्‍यान रखने वाली है कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने में हुई देरी के कारण अक्षय कुमार की फिल्‍म के लिए टिकट की खिड़कियां देर से खुली हैं। दूसरी बात यह कि अक्षय कुमार की फिल्‍में ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग के साथ ऑन स्‍पॉट बुकिंग से भी अच्‍छा कारोबार करती हैं।

क्‍या ‘पठान’ को टक्‍कर दे पाएगी ‘गदर 2’?

Gadar 2 Box Office Day 1: पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘गदर 2’ ओपनिंग डे पर 25-30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। लेकिन जिस तरह से एडवांस बुकिंग के आंकड़े बढ़ रहे हैं, अब आकलन यही है कि सनी देओल की यह फिल्‍म पहले दिन 35-38 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी छू सकती है। शाहरुख खान की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन से 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में ‘गदर 2’ इस आंकड़े को तो छूती हुई नहीं दिख रही है, लेकिन यदि यह फिल्‍म दर्शकों को पसंद आती है तो यह फर्स्‍ट वीकेंड में 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री जरूर कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button