सनी देओल : पाक के छक्के छुड़ाने वाले “तारा सिंह” को सनी ने बताया सुपर हीरो
मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने एक्शन से पहचान बनाने वाले अभिनेता सनी देओल जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। अनिल शर्मा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल ‘गदर 2’ में तारा सिंह बनकर सनी पाजी लौट रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता का पावरफुल अंदाज देखकर सभी के अंदर वही पुराना जोश भर गया है। अब सनी देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तारा सिंह के किरदार को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने सबका दिल जीत लिया है।
‘गदर 2’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में है। धमाकेदार ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही दर्शक इसकी रिलीज के लिए काफी उत्साहित है। साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ ब्लॉकबस्टर रही थी और अब मेकर्स 22 साल बाद इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। ऐसे में सभी बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में अभिनेता एक बार फिर तारा सिंह बनकर पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाने को तैयार हैं। फिल्म का प्रचार-प्रसार इस समय चरम पर है और ऐसे में पूरी स्टार इसका जमकर प्रमोशन कर रही है। सनी देओल ने हाल ही में कहा कि हर आदमी स्क्रीन पर एक सुपरहीरो को देखना चाहता है और आगामी फिल्म गदर 2 में उनका किरदार तारा सिंह हल्क या सुपरमैन से कम नहीं है।
सनी देओल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने किरदार तारा सिंह की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं अभिनेता ने तारा सिंह की तुलना मार्वल सुपरहीरोज के साथ करते हुए उसे उनके ही बराबर बताया। सनी देओल ने कहा, ‘तारा सिंह हमारा हल्क और सुपरमैन है। हर आदमी हल्क और सुपरमैन देखना चाहता है। उसका मानना है कि स्क्रीन पर हीरो चीजों को सही कर देगा। जैसे मार्वल कॉमिक्स हैं, यहां तारा सिंह है। आप वर्कआउट करने से इन शक्तियों को आकर्षित नहीं करते हैं। ये भावनात्मक शक्तियां हैं।’
साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ के मशहूर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ सीक्वेंस का उदाहरण देते हुए अभिनेता ने कहा कि जब किसी किरदार को मुश्किल च्वाइस का सामना करना पड़ता है, तो ‘भगवान’ उसे रास्ता दिखाने के लिए स्क्रीन पर आते हैं। उन्होंने कहा, ‘फिर, आप आगे बढ़ते हैं। यह ईमानदारी और सादगी की महाशक्ति है। सुपरहीरो यही तो होते हैं।’ आपको बता दें, हाल ही में सनी देओल ने सिनेमा में 40 साल पूरे किए हैं। अभिनेता ने कहा कि वह किसी भूमिका की तैयारी में विश्वास नहीं करते क्योंकि अभिनय एक कला है।