Site icon khabriram

सनी देओल ने दिया ड्रग्स पर बड़ा बयान, बोले- सड़ा हुआ बॉलीवुड नहीं, सड़े हुए इंसान है

sunny deol

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर बिजी चल रहे हैं। सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को ‘गदर 2’ रिलीज हो रही है। इस बीच सनी देओल ने एक इंटरव्यू में ड्रग्स vs बॉलीवुड की बहस को लेकर बड़ा बयान दिया है। जहां, उन्होंने इंडस्ट्री का सपोर्ट करते हुए कहा कि कमी बॉलीवुड में नहीं बल्कि इंसान में है।

मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में कई बड़े मामले ड्रग्स केस के भी देखने को मिले। कई बड़े सितारों से पूछताछ हुई तो कुछ को जेल भी जाना पड़ा। ऐसे में बॉलीवुड में ड्रग्स की बहस लगातार गरमाती रही है।

अब Sunny Deol ने ‘ इंटरव्यू में ड्रग्स के चलते बॉलीवुड की बदनामी को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘सड़ा हुआ बॉलीवुड नहीं है, सड़े हुए इंसान है। और वो किस फील्ड में नहीं है, ये बताइए। हम ग्लैमर वाले है तो उन्हें हमारे पर उंगली उठाने में मजा आता है।’

सनी देओल नहीं पीते शराब

इससे पहले Deccan Chronicle को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा था कि वह अपनी पूरी जिंदगी शराब, ड्रग्स और पार्टी से दूर रहे हैं। वह कभी भी इन चक्करों में नहीं पड़े हैं। उन्हें अनुशासन पसंद है। इन सबकी वजह से उन्हें हेल्दी लाइफ और गुड लुक मिलता है। वह अपने घर के बड़े बेटे हैं। ऐसे में बॉबी देओल से लेकर कजिन अभय देओल सबको देखना है। उनके दो बच्चे हैं करण और राजवीर, तो सबकी जिम्मेदारी है।

आर्यन खान ड्रग केस

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार हुए थे। ड्रग केस में करीब चार हफ्ते उन्हें हवालात में बिताने पड़े थे। हालांकि फिर वह बेल पर बाहर आ गए थे और कुछ दिन बाद आर्यन खान को NCB चार्जशीट में क्लीन चिट मिल गई थी।

Exit mobile version