Site icon khabriram

फहमान ने सुम्बुल की जमकर की ‘धुनाई’, एक्ट्रेस को मुंह और पैर पर आईं चोटें

मुंबई : सु्म्बुल तौकीर खान और फहमान खान की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। दोनों ने ‘इमली’ में साथ में काम किया, जिसके बाद से ही इनकी जोड़ी घर-घर में पॉपुलर हो गई। बिग बॉस 16 में भी जब सुम्बुल बतौर कंटेस्टेंट वहां थीं, तब फैंस ने फहमान खान को भी घर के सदस्य के रूप में सुम्बुल के साथ उन्हें देखने की इच्छा जाहिर की थी। बहरहाल, इनका कोई शो तो साथ में नहीं आता, लेकिन हाल ही में इनकी जोड़ी को एक बार फिर देखा गया।

‘एंटरटेनमेंट की रात: हाउसफुल’ में सुम्बुल और फहमान

कलर्स के फेमस रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात: हाउसफुल’ में हाल ही में सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान की एंट्री देखी गई। इन्होंने इस शो में कई गेम खेले, लेकिन एक गेम के दौरान सुम्बुल को फहमान की वजह से बुरी तरह चोट लग गई। शो के सेट के बाहर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुम्बुल थके हारे अंदाज में अपना अनुभव बयां कर रही हैं।

दरअसल, कलर्स ‘एंटरटेनमेंट की रात: हाउसफुल’ रियलिटी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ का ही दूसरा नाम है। यह शो 15 अप्रैल को शुरु हुआ है। हर्ष लिंबाचिया और पुनीत पाठक शो के होस्ट हैं। तेजस्वी प्रकाश और रोहित शेट्टी शो के पहले गेस्ट थे। वहीं, शुरुआती दो एपिसोड बाद फहमान खान और सुम्बुल तौकीर ने एंट्री लेकर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी।

फहमान को लेकर सुम्बुल ने कही ये बात

सुम्बुल तौकीर खान ने सोशल मीडिया पर सेट से मेकअप वीडियो शेयर किया है। जहां फैंस ने उन्हें शो में देखने की खुशी जताई, वहीं सेट के बाहर से सुम्बुल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे फहमान खान के साथ गेम खेले जाने के बारे में पूछा गया।

इस पर एक्ट्रेस ने कहा- ”हां उसने मुझे बहुत मारा। पैर और मुंह पर लगी। बहुत मारा है मेरे को। वही लग गई। लेकिन ठीक है। मजा आया। बहुत मजा आया।”

कब और कहां देख सकते हैं शो

‘एंटरटेनमेंट की रात: हाउसफुल’ शो को कलर्स टीवी पर रात 10 बजे ऑनएयर होता है। इस शो में हर दिन एक नया मेहमान आता है, जो गेम के जरिये ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करता है।

Exit mobile version