Sukma Encounter: सुकमा में 17 माओवादी ढेर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- ‘सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती’

Sukma Encounter, रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के केरला पाल बेहना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 17 नक्सलियों को मार गिराया है। इस अभियान में बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें स्लार, इनसास, एके-47 और कंट्रीमेड हथियार शामिल हैं। इस दौरान दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें जिला मुख्यालय में त्वरित उपचार दिया जा रहा है।

Sukma Encounter: 2025 में अब तक 133 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस सफलता पर सुरक्षा बलों को बधाई दी और बताया कि 2025 के मात्र 85 दिनों में अब तक 133 नक्सली मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में 2700 से अधिक नक्सली या तो मारे गए हैं, गिरफ्तार हुए हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बिना गोली चलाए नक्सल समस्या का समाधान चाहती है और पुनर्वास नीति के तहत नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही है। आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार हर संभव सहायता देगी, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मार्च 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

सरकार की रणनीति के तहत इन इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और संचार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

पुनर्वास नीति और सख्त कार्रवाई

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत हरसंभव सहायता दे रही है, लेकिन जो हिंसा का मार्ग अपनाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। नक्सलियों के पास आत्मसमर्पण कर सुरक्षित जीवन जीने का मौका है, लेकिन यदि वे हिंसा जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button