Suicide Case in Gariaband: दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 92 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के इंदागांव का यह पूरा मामला है। गांव में पिछले 20 दिनों में रोज कोई न कोई आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। अबतक के तीन लोगों की इसमें मौत हो चुकी है। मृतकों के नाम गजेन्द्र यादव (41) कमल यादव (20), और चंद्रशेखर यादव (19) है। हालांकि ग्रामीण ऐसा क्यों कर रहे हैं और इसके पीछे का कारण क्या है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। गांव में प्रशासन की टीम और पुलिस के होते हुये भी ग्रामीण हर दिन आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, प्रशासनिक प्रयास को फेल मानकर अब ग्रामीण अपने परिजनों को बचाने के लिए देवी-देवताओं की शरण में पहुंच गये हैं।
बेरोजगारी और नशा भी हो सकता है आत्महत्या का कारण!
Suicide Case in Gariaband: कुछ लोगों ने मीडिया को बताया कि गांव में पिछले काफी समय से लोग बेरोजगार है, उन्हें प्रशासनिक मदद नहीं मिल पा रही है। इस वजह से पढ़ें लिखे युवा नशे के आदि हो गये है। नशे की वजह से बेरोजगार युवा आत्महत्या जैसे कोशिशें कर रहे है। हालांकि इन मामलों पर अभी जांच जारी है।