Suicide Case in Gariaband: छत्तीसगढ़ का एक गांव जहां 20 दिनों में 15 से ज्यादा लोग कर चुके खुदकुशी की कोशिश

Suicide Case in Gariaband: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस गांव के 15 से ज्यादा ग्रामीणों ने पिछले 20 दिनों में आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि तीन लोगों की इस दौरान मौत हो गई। वहीं, बाकी को ग्रामीणों ने बचा लिया है।

Suicide Case in Gariaband:  इधर, जैसे ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो पुलिस अधिकारी और प्रशासन की टीम गांव पहुंची और कैंप कर लोगों से इस संबंध में बातचीत कर उन्हें ऐसा नहीं करने की समझाइश दे रही है। वहीं, इस घटनाक्रम को आदिवासी बाहुल्य गांव के लोग देवी-देवताओं का प्रकोप मानकर इस बला को दूर करने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।

Suicide Case in Gariaband: दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 92 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के इंदागांव का यह पूरा मामला है। गांव में पिछले 20 दिनों में रोज कोई न कोई आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। अबतक के तीन लोगों की इसमें मौत हो चुकी है। मृतकों के नाम गजेन्द्र यादव (41) कमल यादव (20), और चंद्रशेखर यादव (19) है। हालांकि ग्रामीण ऐसा क्यों कर रहे हैं और इसके पीछे का कारण क्या है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। गांव में प्रशासन की टीम और पुलिस के होते हुये भी ग्रामीण हर दिन आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, प्रशासनिक प्रयास को फेल मानकर अब ग्रामीण अपने परिजनों को बचाने के लिए देवी-देवताओं की शरण में पहुंच गये हैं।

बेरोजगारी और नशा भी हो सकता है आत्महत्या का कारण!

Suicide Case in Gariaband:  कुछ लोगों ने मीडिया को बताया कि गांव में पिछले काफी समय से लोग बेरोजगार है, उन्हें प्रशासनिक मदद नहीं मिल पा रही है। इस वजह से पढ़ें लिखे युवा नशे के आदि हो गये है। नशे की वजह से बेरोजगार युवा आत्महत्या जैसे कोशिशें कर रहे है। हालांकि इन मामलों पर अभी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button