Site icon khabriram

Sudhir Mishra: करण जौहर के साथ काम नहीं करेंगे सुधीर मिश्रा? खुद किया खुलासा

मुंबई : सुधीर मिश्रा इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर्स में शुमार हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के साथ एक मजेदार बातचीत करते नजर आए। इसी दौरान सुधीर मिश्रा ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करण जौहर के फिल्म निर्माण के तरीके पर भी टिप्पणी की। सुधीर मिश्रा ने कहा कि वह करण जौहर के काम का काफी सम्मान करते हैं।

विवेक की बात से जताई असहमति

बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर को ‘इंडस्ट्री का लीडर’ कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि करण का कंटेंट देखते हुए दर्शक थक गए हैं। विवेक की इस बात पर सुधीर मिश्रा ने तुरंत असहमति जताई। सुधीर मिश्रा ने कहा कि करण जौहर सिर्फ इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, जैसे कि विवेक अग्निहोत्री और वह खुद हैं।

करण के साथ नहीं करेंगे काम?

उन्होंने आगे कहा कि दोनों पूरी तरह से अलग-अलग जोन में हैं। करण जौहर कभी भी उनके साथ फिल्म नहीं बनाएंगे। इसी तरह वह भी, लेकिन इसके बाद भी वह करण जौहर के लिए कुछ गलत नहीं चाहेंगे, क्योंकि यह सब कुछ आखिर आपसी सम्मान की बात है|

अफवाह’ को लेकर चर्चा में

सुधीर मिश्रा ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि करण जौहर और भी शानदार फिल्में बनाएंगे, क्योंकि वह जितना ज्यादा समृद्ध होंगे, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए उतना ही अच्छा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि करण नई प्रतिभाओं को मौका देते हैं। उम्मीद है कि वह भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो सुधीर मिश्रा अपनी फिल्म ‘अफवाह’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आज रिलीज हुई है। फिल्म में भूमि पेडनेकर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Exit mobile version