Site icon khabriram

75th Primetime Emmy Awards के नॉमिनेशंस में ‘Succession’ का दबदबा, कब और कहां देखें अवॉर्ड शो?

awards show

मुंबई : प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स को टेलीविजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में माना जाता है। हर साल अवॉर्ड समारोहों में सर्वश्रेष्ठ फिक्शन, रिएलिटी, टॉक शोज और फिल्मों का चुनाव कर विजेताओं की घोषणा की जाती है।

साल 2023 के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा 12 जुलाई को कर दी गई थी और पुरस्कार समारोह सितम्बर में आयोजित किये जाने थे, मगर हॉलीवुड में लेखकों की हड़ताल के कारण समारोह स्थगित कर दिया गया था। अब 75th प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका में 15 जनवरी को किया जा रहा है।

इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट पर गौर करें तो एचबीओ की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज सक्सेशन को सबसे ज्यादा 27 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। इसके बाद द लास्ट ऑफ अस को 24, द व्हाइट लोटस को 23 और टेड लासो को 20 नॉमिनेशंस मिले हैं। अलग-अलग कैटेगरीज में नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट इस प्रकार है।

आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज

एबॉट एलिमेंट्री

बैरी

द बेयर

ज्यूरी  ड्यूटी

द मार्वलस मिसेज मेसल

ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग

टेड लासो

वेडनेसडे

आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज

एंडोर

बैटर कॉल शाल

द क्राउन

हाउस ऑफ ड्रैगन

द लास्ट ऑफ अस

सक्सेशन

द वाइट लोटस

येलोजैकेट्स

आउटस्टैंडिंग लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज

बीफ

डेहमर – मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी

डेजी जोन्स एंड द सिक्स

फ्लीशमैन इज इन ट्रबल

ओबी-वान केनोबी

आउटस्टैंडिंग रिएलिटी कॉम्पिटीशन प्रोग्राम

द अमेजिंग रेस

रुपॉल ड्रैग रेस

सर्वाइवर

टॉप शेफ

द वॉइस

आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज

द डेली शो विद ट्रेवर नोआ

जिमी किमेल लाइव!

लेट नाइट विद सेथ मेयर्स

द लेट शो विद स्टीफन कोल्बर्ट

द प्रॉब्लम विद जोन स्टूअर्ट

आउटस्टैंडिंग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज

अ ब्लैक लेडी स्केच शो

लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर

सेटरडे नाइट लाइव

आउटस्टैंडिंग वैरायटी स्पेशल (लाइव)

द एपल म्यूजिक सुपर बाउल LVII हाफटाइम शो स्टारिंग रिहाना

क्रिस रॉक- सिलेक्टिव आउटरेज

एल्टन जॉन लाइव- फेयरवेल फ्रॉम डॉजर स्टेडियम

द ऑस्कर्स

75th एनुअल टोनी अवॉर्ड्स

आउटस्टैंडिंग एक्टर- ड्रामा सीरीज

जेफ ब्रिजेस (द ओल्ड मैन)

ब्रायन कॉक्स (सक्सेशन)

कीरन कल्किन (सक्सेशन)

बॉब ओडेनकिर्क (बेटर कॉल शाऊल)

पेड्रो पास्कल (द लास्ट ऑफ अस)

जेरेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)

Exit mobile version