Site icon khabriram

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रनिंग ट्रेक में स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। खोखरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रनिंग ट्रेक में मोटरसाइकिल से स्टंटबाजी करने वाले युवकों को आखिरकार जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवकों के खिलाफ खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोग भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

खोखरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्टंटबाजी करने वाले दोनों युवक – सोनू राठौर और आकाश सूर्यवंशी खोखरा गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने गुरुवार को रनिंग ट्रेक में मोटरसाइकिल से स्टंटबाजी करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो जारी किया था. देखते ही देखते ही यह वीडियो वायरल हो गई, साथ ही लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा था.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 6 जनवरी को खोखरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया था. कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट, फुटबॉल, रनिंग ट्रैक, स्केटिंग, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस जैसे कई खेलों का आनंद लिया जा सकता है. इसके अलावा एथलेटिक प्रतियोगिताओं के लिए शानदार रनिंग ट्रैक भी तैयार किया गया है.

Exit mobile version