Site icon khabriram

छात्रों की अनोखी फरियाद : शादी में जाना है, टाइम-टेबल बता दो

रायपुर।  पं. रविशंकर शुक्ल विवि अब तक बीएड और बीएएलएलबी की समय-सारिणी जारी नहीं कर सका है। जबकि स्नातक प्रथम वर्ष सहित स्नातकोत्तर स्तर की अधिकतर कक्षाओं की समय-सारिणी घोषित की जा चुकी है। समय-सारिणी जारी नहीं होने के कारण छात्र तथा महाविद्यालयों द्वारा विश्व विद्यालय प्रशासन से संपर्क कर जानकारी मांगी जा रही है। कई विद्यार्थियों द्वारा इसके लिए अजीब-गरीब कारण भी बताए जा रहे हैं। शादियों का सीजन होने के कारण कई विद्यार्थी फोन करके कह रहे हैं कि उन्हें शादी में जाना है, इसलिए वे जल्द ही समय-सारिणी बता दें।

स्नातक स्तर पर रविवि को मौजूदा सत्र में दो बार समय-सारिणी जारी करनी पड़ रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद प्रथम वर्ष की परीक्षाएं सेमेस्टर स्तर पर हो रही हैं। इसके कारण प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर आधारित समय-सारिणी जारी की गई है। वहीं द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रविवि द्वारा मार्च-अप्रैल से वार्षिक पैटर्न पर परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके लिए टाइम-टेबल जनवरी अंत तक अथवा फरवरी माह में जारी होंगे।

पीजी के पर्चे 3 से 

वहीं दूसरी ओर स्नातकोत्तर कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं 3 जनवरी से प्रारंभ होंगी। रविवि द्वारा इसके लिए दिसंबर माह में समय-सारिणी जारी की गई थी। परीक्षा फॉर्म सहित अन्य तरह की औपचारिकताएं भी पूर्व में ही पूर्ण कर ली गई थीं। परीक्षा केंद्र निर्धारण सहित प्रवेश पत्र वितरण और अन्य तैयारियां रविवि पहले ही कर चुका है।

Exit mobile version