जिद ने ले ली पुलिसकर्मी की पत्नी की जान, पति ने मना किया तो पांचवीं मंजिल से लगा दी छलांग
ग्वालियर : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। मायके जाने से पति ने मना किया तो पत्नी इतनी नाराज हो गई कि उसने अपने घर की छत से छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऊंचाई से गिरने के कारण उसके शरीर पर काफी गंभीर चोट आई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला बयान देने की हालत में नहीं थी।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस को गुरुवार को सागर ताल के पास स्थित मल्टी में रहने वाली आरती राठौर पत्नी दिलीप राठौर नाम की महिला जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर बहोड़ापुर थाना प्रभारी ने थाने में पदस्थ एसआई रामचंद्र शर्मा को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा।
घटना की पड़ताल में पता चला कि महिला आरती मायके जाने के लिए अपने पति दिलीप से कह रही थी, लेकिन पति ने जाने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर महिला ने मल्टी की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पता चला है कि घायल महिला आरती का पति दिलीप राठौर एक पुलिसकर्मी है। महिला के पति दिलीप राठौर ने अपनी पत्नी आरती को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जयारोग्य के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के पति ने दिलीप राठौर ने बताया कि उसकी पत्नी आरती अपने मायके जाने के लिए जिद कर रही थी। फिलहाल पुलिस पति के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।