heml

कांग्रेस पार्टी का जोरदार प्रदर्शन : चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में नेताओ ने किया एनएच 130B पर चक्काजाम

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 1308 पर सकरी बाईपास के समीप कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन जुटे और लगभग ढाई घंटे तक राजमार्ग बाधित रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। मौके पर 50 से अधिक पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग दिया। इस विरोध प्रदर्शन में विधायक संदीप साहू, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष त्रिवेदी कोल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा ध्रुतलहरे, एवं अन्य वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। सभी नेताओं ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रवैए की कड़ी आलोचना की।

राजनीतिक प्रतिशोध के तहत गया फंसाया- विधायक साहू

विधायक संदीप साहू ने कहा कि, यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक प्रतिशोध है। उद्योगपतियों के इशारे पर कांग्रेस नेता चैतन्य बघेल को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यह गिरफ़्तारी संविधान के मूल सिद्धांतों और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।

सरकार विपक्ष को डराने- धमकाने का प्रयास कर रही

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि, यह सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष को डराने- धमकाने का प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे।

चैतन्य बघेल के रिहाई की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए और तानाशाही नहीं चलेगी’, ईडी के जरिए अत्याचार बंद करो, ‘चैतन्य बघेल को रिहा करो’ जैसे नारे लगाते हुए पूरे राजमार्ग पर डटे रहे। कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चैतन्य बघेल को रिहा नहीं किया गया और संविधान के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं की गई, तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button