Site icon khabriram

‘हाईवे के दोनों ओर लगाई जाएगी बांस की मजबूत बाड़’, गडकरी बोले- मवेशियों को रोकने में यह पूरी तरह से प्रभावी

gadkari

नई दिल्लीकेंद्र सरकार ने जानवरों के चलते राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाएं रोकने के लिए इसके दोनों ओर बांस की मजबूत बाड़ लगाने का फैसला किया है।

क्या कुछ बोले नितिन गडकरी?

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि हम देश के राजमार्गों के किनारे ‘बाहु बल्ली’ मवेशी बाड़ लगाने की योजना बना रहे हैं। इसका मकसद मवेशियों को सड़क पार करने से रोकना है, जिसके चलते खतरनाक दुर्घटनाएं होती हैं और परिणामस्वरूप मानव जीवन की हानि होती है।

गडकरी ने बताया कि यह बाड़ 1.20 मीटर ऊंची होगी और व्यापक समाधान के रूप में एनएच-30 के खंड 23 पर स्थापित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा से पहले इसे प्रदर्शित किया जाएगा।

कैसे तैयार होती है ‘बाहु बल्ली’ बैरियर?

गडकरी के अनुसार, बांस का उपयोग करके बनाई गई बाड़ मवेशियों को रोकने में पूरी तरह से प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल कदम होगा। ‘बाहु बल्ली’ बैरियर को खास तरह के बांस से बनाया जाता है।

बांस को क्रिओसेट तेल से ट्रीट किया जाता है और फिर इस पर हाई-डेंसिटी पाली एथिलीन (HDPI) की परत चढ़ाई जाती है, जिससे यह स्टील का मजबूत विकल्प बन सके।

इस बाड़ को क्लास-1 की फायर रेटिंग दी गई है, जिससे यह सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों के अनुकूल भी है। इसके जरिये सभी राजमार्गों को टिकाऊ और मवेशियों से सुरक्षित बनाया जाएगा।

Exit mobile version