Site icon khabriram

स्ट्रीट लाइट बंद होने से लाइनमैन को पीटा

रायगढ़। शराबी युवक ने स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से बिजली विभाग के लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही दांत से काट भी लिया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक कयाघाट रूसी चौक का रहने वाला गौरांग दत्ता (58) बिजली विभाग जोन-2 में लाइनमैन का काम करता है। गुरुवार की रात करीब 10 बजे वह अपने घर पहुंचा, तो देखा कि स्ट्रीट लाइट बंद है। इसकी वजह देखने वह रूसी चौक तक पहुंचा। तभी मोहल्ले का रविदास महंत शराब के नशे में उसके पास आया और लाइट बंद क्यों है कहकर विवाद करने लगा।
इससे गौरांग ने उसे बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लाइट नहीं है। तब रविदास बिजली लाइन चालू करने की बात कहते हुए उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसे मना करने पर उसने अपने पास रखे खाना बनाने वाला स्टील के झारा से उसके माथे पर हमला कर दिया। जिससे बीच बचाव करने पर रविदास ने शराब के नशे में उसके गले के उपर दांतो से काट लिया। जिसको गौरांग किसी तरह छुड़ाने लगा तो दाएं हाथ व पेट के पास भी उसने दोबारा दांतो से जमकर काट दिया। ऐसे में किसी तरह उससे वह खुद को छोड़ाया। तब रविदास घटना को अंजाम देकर वहां से भाग गया।
परिजनों से भी की मारपीट
इसके बाद गौरांग ने मामले की जानकारी मोहल्लेवासियों को देते हुए रविदास के परिजनों को घटना के बारे में बताकर वापस लौट गया। बाद में जब रविदास घर पहुंचा तो गौरांग की मां और बहन ने उससे पूछा तो वह उनके साथ भी मारपीट करने लगा। किसी तरह मामला शांत होने के बाद गौरांग ने मामले की सूचना बिजली विभाग में देते हुए जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version