देशी मुर्गी की हत्या कर खाने का अजीबोगरीब मामला, युवक के बचाव में थाने में उमड़ पड़ा गाव

कोरबा : जिले के नक्तिखार गांव के एक मोहल्ले में मुर्गी की चोरी होने को लेकर बवाल हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को उठा लिया और थाने ले आई। इस मामले को लेकर गांव के एक मोहल्ले के लोग पुलिस थाना पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया।

सिविल लाइन थाना में नकटीखार गांव के लोग पहुंचे, जिन्हें इस बात पर आपत्ति है कि पुलिस ने राजेश अघरिया को क्यों पकड़ा। बताया गया कि गांव में एक व्यक्ति कि मुर्गी की चोरी हो गई और बाद में कुछ लोगों ने उसे हलाल कर पार्टी कर ली। इस मामले को लेकर युवक पर आरोप लगाया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस गांव में पहुंची और राजेश को थाना लेकर आ गई। इस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए मोहल्ले के लोग थाने पहुंच गए। गांव की कोटमार और युवक की मां ने साफतौर पर कहा कि राजेश ने ऐसा कुछ किया ही नहीं है, इसलिए उसे यहां लाने का कोई मतलब नहीं।

नकटीखार निवासी धनेश्वर कंवर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है। उसका कहना है कि उसकी देसी मुर्गी गांव में रहने वाले पड़ोसी राजेश के खेत की तरफ चली गई थी, जिसे उसने मारकर पका लिया। इसी की शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस आया हुआ था। वहीं जिसके ऊपर आरोप लग रहा है यानी राजेश ने बताया कि वह घर पर था। कुछ लोगों के द्वारा मुर्गी को गुलेल से मारने के बाद उसे उसके खेत में पकाया गया और शिकायत उसके खिलाफ की गई। जबकि मुर्गी को किसी और ने मारा है।

वहीं राजेश की गिरफ्तारी के बाद काफी संख्या में ग्रामीण सिविल लाइन थाना पहुंचे। उन्होंने राजेश पर लगे आरोप गलत बताए। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर युवक को लाया गया था। मामले की जांच की जा रही है। काफी देर तक गांव से पहुंचे लोग पुलिस थाने में मौजूद रहे और उन्होंने घटनाक्रम को लेकर अपनी बात रखी। मामले में क्या कुछ किया जाना है यह पुलिस तय कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button