तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट: छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 3 घंटों में तेज आंधी और बारिश की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिकाओं के असर के चलते मौसम विभाग ने 26 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट:
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में तेज आंधी (50-60 किमी/घंटा), बारिश और ओले गिरने की आशंका है।
वहीं, धमतरी और गरियाबंद जिलों में भी 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने और बारिश की संभावना है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर:
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण पंजाब, उत्तर राजस्थान और पश्चिम हरियाणा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके साथ ही दो प्रमुख द्रोणिकाएं भी सक्रिय हैं—एक उत्तर-दक्षिण दिशा में और दूसरी पूर्व-पश्चिम दिशा में फैली हुई है। इनकी वजह से छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में मौसम अस्थिर बना हुआ है।
तीन दिन और सताएगा मौसम:
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी। विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और मौसम से संबंधित अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है।