Site icon khabriram

माल के बाहर से स्कूटी चोरी कर चेन स्नैचिंग की वारदात को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार

vaardaat

रायपुर : चेन स्नैचिंग सहित वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पहले दोपहिया वाहन की चोरी की। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। आरोपित अंकित सोनी उर्फ मिक्की और प्रदीप मलिक उर्फ राहुल ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। वहीं आरोपित प्रदीप ने सैय्यद आरिफ अली उर्फ आशु के साथ मिलकर दोपहिया चोरी की थी। पुलिस ने चेन और चोरी की गाड़ी जब्त की है। प्रदीप मलिक उर्फ राहुल आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो पूर्व में भी मोबाइल लूट और चोरी के आधा दर्जन प्रकरणों में थाना गंज, सरस्वती नगर, आजाद चौक, कोतवाली और न्यू राजेंद्र नगर से जेल जा चुका है।

प्रार्थिया रेणु वैष्णव ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कुशालपुर पुरानी बस्ती स्थित यादवपारा इंद्रा चौक के पास रहती है। 13 अक्टूबर को वह अपने एक्टिवा वाहन में अपनी पुत्री के साथ घर से जयस्तंभ चौक जा रही थी। शाम लगभग पांच बजे कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर के पास एक्टिवा वाहन का पेट्रोल खत्म होने से प्रार्थिया और उसकी पुत्री दोनों पैदल जा रहे थे कि विपरीत दिशा पंकज गार्डन की ओर से आ रहे सफेद एक्टिवा वाहन में सवार दो अज्ञात व्यक्ति जो स्कार्फ से मुंह बांधे हुए थे। इसमें से पीछे बैठा एक व्यक्ति ने प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चेन को लूट लिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले की जांच शुरू की। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर भी लगाया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध में भी पतासाजी कर अज्ञात आरोपियों को चिह्नांकित करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त सुंदर नगर डीडी नगर निवासी अंकित सोनी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अंकित की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। उसने अपने साथी प्रदीप मलिक उर्फ राहुल के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपित प्रदीप मलिक उर्फ राहुल ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को वह अपने दूसरे साथी सैय्यद आसिफ अली उर्फ आशु के साथ मिलकर 13 अक्टूबर को ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पचपेड़ी नाका के पास स्थित कलर्स माल के बाहर से चोरी किया था। इसके बाद उसी से चेन स्नैचिंग की वारदात की।

Exit mobile version