मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (share market) ने सोमवार को भारी गिरावट के साथ अपनी शुरुआत की है। बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (sensex) 471 अंक का गोता लगा गया। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 471.26 अंक की तेज गिरावट के साथ 65524.37 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) भी मार्केट खुलते ही 143 अंक लुढ़क गया। निफ्टी बाजार खुलते समय 143 अंक की गिरावट के साथ 19510.50 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। स्टॉक्स की बात करें तो निफ्टी पर ओएनजीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया फायदे में रहे, जबकि बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, अदानी एंटरप्राइजेज और जेएसडब्ल्यू स्टील घाटे में रहे।
प्री-ओपनिंग में लगा जोरदार झटका
शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग के समय यानी सुबह 9 बजे सेंसेक्स (Sensex) एक बार करीब 1520 अंक लुढ़क गया और यह 64475.74 अंक के लेवल पर चला गया था। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) 14.5 अंक बढ़कर 19668 पॉइंट के लेवल पर था।
करेंसी और कच्चा तेल
भारतीय मुद्रा की बात करें तो रुपया शुक्रवार के 83.25 के मुकाबले सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 83.22 प्रति डॉलर पर खुला। सुबह के शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में 3-4 प्रतिशत का उछाल आया। ब्रेंट क्रूड 87.4 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया और डब्ल्यूटीआई 85.7 डॉलर के लेवल को पार कर गया।