Site icon khabriram

Stock Market : बजट से पहले बाजार में रही हल्की उतार चढ़ाव

रायपुर। बजट सप्ताह के पहले सत्र में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाज़ार हरे निशान में बंद हुआ। सोमवार के कारोबार में एनर्जी, पीएसई और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। आईटी शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल एस्टेट, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। देर के कारोबार में सेंसेक्स 169.51 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,500.41 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 44.60 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,648.95 पर बंद हुआ।

अडानी एंटरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक्नोलॉजीज आज के कारोबार में निफ्टी में टॉप गेनर्स  रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप लुसर्स रहे।

शुक्रवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 874.16 अंक या 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,330.90 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 287.70 अंक यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 17,604.30 पर बंद हुआ।

अडानी ग्रुप में निवेश कर एलआईसी 26,000 करोड़ रुपये के फायदे में

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का भी अडाणी समूह में निवेश है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में एलआईसी के इस निवेश के डूबने की बात कही जा रही है। अब इस मामले में बीमा कंपनी ने सफाई दी है। एलआईसी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि वह अडानी समूह के शेयरों में निवेश कर 26,000 करोड़ रुपये की मुनाफे है। एलआईसी ने कहा कि उसने अडानी समूह की सभी कंपनियों में कुल 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है। शुक्रवार, 27 जनवरी को क्लोजिंग प्राइस पर इस एलआईसी निवेश का मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था।

Exit mobile version