Site icon khabriram

stock market : जानिए कैसी रही आज शेयर मार्केट की चाल

शेयर बाजार। अडानी ग्रुप के एफपीओ रद्द होने की वजह से शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुला। इस फैसले के बाद अडानी एंटरप्राइजेज को निवेशकों के पैसे लौटाने होंगे।वहीँ फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी किया है। इन दोनों कारकों का असर आज शेयर बाजार मे आज साफ देखने को मिला। अमेरिका का “डाउ जोंस” 6 अंक की बढ़त के साथ और “नैस्डैक” 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

इससे पहले 1 फरवरी यानी बजट के दिन भारतीय शेयर बाजार में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। सेंसेक्स में 1,500 से अधिक अंकों का उछाल देखा गया, जबकि बैंक निफ्टी में लगभग 2,500 अंकों की तेजी देखी गई। एशियाई बाजार में काफी उथल पुथल देखि जा रही है। जापानी निक्केई में 0.40 प्रतिशत और कोरियाई कोस्पी में 0.95 प्रतिशत की तेजी आई। फेड की कार्रवाई के बाद डॉलर नौ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ

गुरुवार यानी की आज सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और शाम को हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 224 अंक चढ़कर 59,708.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी गिरावट के साथ 17,610.40 पर बंद हुआ।

Exit mobile version