Site icon khabriram

Stock Market : दो साल में छप्परफाड़ रिटर्न..इन्वेस्टर्स हुए मालामाल…

रायपुर। पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन की स्थापना 1984 में हुई थी। यह देश में बायएक्सियली ओरिएंटेड पॉलिएस्टर फिल्म (BPOET) की अग्रणी निर्माता और निर्यातक है। इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों में किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें ऑप्टिकल, भौतिक, यांत्रिक, तापीय और रासायनिक गुण शामिल हैं। इसके अलावा, इसकी अपनी अनूठी विशेषताएं हैं। पिछले दो वर्षों में कंपनी के शेयर में 110 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इसकी कीमत 12 जनवरी 2021 को 715.6 रुपये थी और 10 जनवरी 2023 को 1549.80 रुपये पर पहुंच गई। स्टॉक ने पिछले दो वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, जबकि एसएंडपी बीएसई 500 इस अवधि के दौरान 27 प्रतिशत बढ़ा है।

समेकित आधार पर कंपनी की शुद्ध आय वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 2,089.29 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी का मुनाफा भी 18 फीसदी बढ़कर 200.16 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक वर्तमान में 22.92 गुना के उद्योग पीई के मुकाबले 7.33 गुना  के टीटीएम पीई पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का आरओई 30.3 फीसदी और आरओसीई 29 फीसदी है। यह कंपनी ए स्टॉक्स समूह का हिस्सा है और इसका बाजार पूंजीकरण 4,909.00 करोड़ रुपये है। आज यह शेयर 1555.00 रुपये के भाव पर खुला। शुरुआती कारोबार में इसने 1574.00 रुपये के ऊपरी और 1552.65 रुपये के निचले स्तर को छुआ। बीएसई पर इसका 52 हफ्ते का हाई 2870 रुपए और लो 1463.30 रुपए है।

Exit mobile version