Site icon khabriram

stock market : कैसा रहा आज शेयर बाज़ार का माहौल ? जानिए SM की उतार-चढ़ाव

शेयर बाज़ार। बजट के दिन याने की आज शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।  बजट के बाद जहां शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली, वहीं बाजार ने पिछले कुछ घंटों में अपनी सारी बढ़त खो दी। सेंसेक्स करीब 1,200 अंक की बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से 1,061 अंक टूटकर बंद हुआ। निफ्टी 17600 के करीब आया। केंद्रीय बजट 2023 पेश किए जाने के बाद आज के कारोबार में सेंसेक्स 60773 तक चढ़ गया था। वहीं निफ्टी 17950 के पार चला गया था। फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158 अंकों की बढ़त के साथ 59,708  पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 17,616 पर बंद हुआ।

कारोबार में आज ज्यादातर  सेक्टर्स में बिक्री हुई है। हालांकि आईटी और एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर,  मेटल  सूचकांक 4.50 प्रतिशत टूटा। ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में –

आज के टॉप गेनर्स में- ITC, TATASTEEL, ICICIBANK, TCS, HDFCBANK, HDFC, INFOSYS, KOTAKBANK, WIPRO, L&T, TECHM, HCLTECH, ASIANPAINT, DRREDDY, ULTRACEMCO, NESTLEIND, POWERGRID  शामिल हैं।

आज के टॉप लूजर्स –  BAJAJFINSV, SBIN, INDUSINDBK, M&M, SUNPHARMA, AXISBANK, MARUTI, TITAN, BAJFINANCE, RELIANCE, NTPC, BHARTIARTL, HINDUNILVR रहे।

Exit mobile version