Site icon khabriram

राज्य सरकार ने आरक्षण के प्रावधानों पर गठित की समिति, मंत्री रामविचार नेताम को बनाया समिति का अध्यक्ष

ramvichar

रायपुर : राज्य सरकार ने आरक्षण के प्रावधानों पर समिति का गठन किया। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को समिति का अध्यक्ष बनाया। मामले में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, राज्य शासन को पहले ही समिति बनाना चाहिए था। जो समय-समय पर काम होने थे वह नहीं किए गए।

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, बीजेपी सरकार आने के बाद त्वरित निर्णय किया गया है। इसमें इसमें अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं। दिल्ली से लौटने के बाद समीक्षा बैठक की जाएगी। जब बैठक होगी उसमें GAD के अधिकारियों के साथ चर्चा भी होगी।

भाजपा ने की थी सम्मान निधि की शुरूआत- मंत्री रामविचार 

मीसाबंदियों को सम्मान निधि मिलने के मामले में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, भाजपा ने सम्मान निधि की शुरुआत की थी। दुर्भावनावश कांग्रेस ने निधि पर रोक लगा दी थी। अब पूरे सम्मान के साथ यह आमद उन्हें दी जाएगी।

खाद-बीज संकट पर होगी बैठक 

मानसून के समय खाद-बीज संकट पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, समय-समय पर इस विषय को उठाया गया है। विभिन्न जिलों और संभागों में अधिकारियों को भेजा गया है। सभी को जिले और संभाग में बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। सेक्रेटरी

Exit mobile version