Site icon khabriram

CG स्टेट बैंक घोटाला : मृत व्यक्ति के नाम पर निकाले लाखो का केसीसी लोन, एक आरोपी गिरफ्तार

kcc-loan

अंबिकापुर। लखनपुर स्टेट बैंक घोटाले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी ने मृत व्यक्ति के नाम केसीसी लोन लेकर घोटाला किया था। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। यह मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खूटिया का है।

मिली जानकारी के अनुसार, लखनपुर स्टेट बैंक से मृत व्यक्ति रामचरण के नाम केसीसी लोन लेकर 2 लाख 18 हजार रुपए का लोन निकाला गया था। रामचरण की मौत 2008 में हुई थी। आरोपी ने 2014 में उसके नाम से लोन निकाला था। मृतक के बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version