पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, रुद्राक्ष लेने आई 1 महिला की मौत, 4 लापता

सीहोर: सीहोर के कुबरेश्वर धाम में शुरु हुए रुद्राक्ष महोत्सव में महाराष्ट्र की एक महिला की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. महिला रुद्राक्ष लेने के लिए लाइन में खड़ी थी. महोत्सव में मची भगदड़ के चलते 4 महिलाएं लापता हो गई हैं. 7 दिन चलने वाले रुद्राक्ष महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा भी हो रही है जिसमें लाखों की संख्या में लोग जुट रहे हैं|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का महोत्सव स्थल का दौरा भी निरस्त कर दिया गया है. कुबेरेश्वर धाम में रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से आयोजन स्थल पर भगदड़ जैसे हालात बन गए. प्रशासन द्वारा एक दिन में पांच लाख लोगों को संभालने की व्यवस्था की थी, लेकिन रुद्राक्ष लेने के लिए पहले दिन ही 10 लाख से अधिक लोग कुबेरेश्वर धाम हजारों वाहन लेकर पहुंच गए|
ऐसे में गुरुवार की सुबह ही इंदौर-भोपाल हाईवे 20 किमी और इछावर-भाऊखेड़ी से कोठरी जाने वाले मार्ग पर करीब 07 किमी का जाम लग गया,आईजी इरशाद वली खुद झागरिया जोड़ पर यातायात व्यवस्था संभालते नजर आए. जाम में कलेक्टर का वाहन भी फंस गया. पैदल चलने वालों ने सड़क को घेर लिया, जिससे वाहन बमुश्किल रेंगते हुए आगे बढ़ पा रहे हैं. सड़कों पर जगह नहीं मिलने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लोग खेतों से पहुंच रहे हैं|