Site icon khabriram

दूध नहीं खरीदने के विवाद में चाकूबाजी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

tikrapara thana

रायपुर : टिकरापारा थाने में एक दूध बेचने वाले ने दूसरे दूध बेचने वाले के खिलाफ उससे दूध नहीं खरीदने पर चाकू से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक बैरनबाजार निवासी नंदूयादव ने बैजू गौली के खिलाफ चाकू से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है।

नंदू ने पुलिस को बताया है कि, वह दूध, दही का कारोबार करता है। वह पूर्व में बैजू से दूध खरीदता था। दूध की क्वालिटी सही नहीं होने की वजह से वह बैजू की जगह किसी दूसरे डेयरी वाले से दूध खरीदने लगा। नंदू के अनुसार मंगलवार को वह गोकुल नगर में दूध खरीदने के लिए गया था। इसी दौरान शुभम मार्ट के पास बैजू ने उसका रास्ता रोक कर उससे दूध नहीं खरीदने की वजह पूछते हुए उसके साथ विवाद करते हुए जेब से चाकू निकालकर उसकी जांघ में चाकू से चार से पांच वार कर उसे घायल कर दिया।

सूने मकान में 90 हजार की चोरी टिकरापारा थाने में एक

महिला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके सूने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 90 हजार रुपए कीमत की सोने- चादी के जेवर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक चौरसि कालोनी निवासी लक्ष्मी निर्मलकर ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। लक्ष्मी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने पति के साथ अपने सास-ससुर के राजा तालाब स्थित मकान गई थी। वापस आने पर देखा की कोई अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवर पर हाथ साफ कर दिया है।

Exit mobile version