Site icon khabriram

प्रवक्ता सुमेर सिंह सोलंकी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- आदिवासियों में फूट डालने की कोशिश कर रहे

नई दिल्ली : भाजपा के राज्यसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता सुमेर सिंह सोलंकी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह राज्य में आदिवासियों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए सोलंकी ने कहा, गांधी ‘आदिवासी’, ‘जनजाति’ या ‘वनवासी’ जैसे शब्दों में अंतर करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अंग्रेजों की विचारधारा आपकी मानसिकता में है और आप अपनी पार्टी (कांग्रेस) के चरित्र के अनुरूप आदिवासियों को भ्रमित कर उनमें फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।

राज्य विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मंगलवार को शहडोल जिले के ब्योहारी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए गांधी ने आदिवासियों के लिए “वनवासी” शब्द के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

Exit mobile version