heml

Special Trains for Holi: होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

Special Trains for Holi, रायपुर। होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें गोंदिया से छपरा और पटना, दुर्ग से निजामुद्दीन और मदार जंक्शन (अजमेर) के बीच चलाई जाएंगी, जिससे होली पर यात्रियों को राहत मिलेगी।

गोंदिया से छपरा एवं पटना के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें ( Special Trains for Holi )

  1. गाड़ी संख्या 08863/08864गोंदिया-छपरा-गोंदिया (12 और 13 मार्च 2025)
  2. गाड़ी संख्या 08895/08896गोंदिया-छपरा-गोंदिया (11 और 12 मार्च 2025)
  3. गाड़ी संख्या 08897/08898गोंदिया-पटना-गोंदिया (11, 12, 13 और 14 मार्च 2025)

दुर्ग से दिल्ली (निजामुद्दीन) के लिए स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 08760/08761दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग (9, 10, 12 और 13 मार्च 2025)

दुर्ग से अजमेर (मदार जंक्शन) के लिए स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 08765/08766दुर्ग-मदार जंक्शन (अजमेर)-दुर्ग (9 और 10 मार्च 2025)

किन स्टेशनों से गुजरेंगी ये ट्रेनें?

गोंदिया से छपरा/पटना जाने वाली ट्रेनें राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया से होकर गुजरेंगी।
दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल रायपुर, बिलासपुर, कटनी, सागर, झांसी, आगरा और मथुरा से होते हुए निजामुद्दीन पहुंचेगी।
दुर्ग-अजमेर स्पेशल सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ होते हुए मदार जंक्शन पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकटों की एडवांस बुकिंग करवा लें, ताकि होली के दौरान सफर में कोई असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button