मुंबई : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर एक लंबे समय से चर्चा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि रणबीर कपूर इस फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार अदा करेंगे।
हालांकि, रणबीर या फिर मेकर्स की तरफ से इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर नहीं, बल्कि लव फिल्म में बनने वाली सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्टर को अप्रोच किया गया है।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स ये भी है कि ये भी खबर है कि इस बायोपिक को कोई और नहीं, बल्कि रजनीकांत की लाडली ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट करेंगी।
रणबीर नहीं, ये एक्टर बनेंगे सौरव गांगुली?
पीपिंगमून की रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर एक लंबे समय से लव फिल्म और आयुष्मान खुराना के बीच बातचीत चल रही है। उनके सूत्रों का दावा है कि पिछले कई महीनों से आयुष्मान खुराना के साथ मेकर्स का डिस्कशन चल रहा है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर उनकी बातें एडवांस स्टेज तक पहुंच चुकी हैं, अब बस फिल्म को साइन करने से पहले दोनों पार्टीज के बीच कुछ फॉर्मेलिटी होना बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना के नाम को लेकर मेकर्स काफी कॉन्फिडेंट हैं।
उन्हें लगता है कि वह खुद भी लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं, इसलिए वह दादा(सौरव गांगुली) के किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
आयुष्मान खुराना से निजी तौर पर मिलेंगे सौरव गांगुली?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान खुराना के नाम पर खुद सौरव गांगुली ने भी हामी भर दी है और वह जल्द ही निजी तौर पर उनसे मुलाकात कर सकते हैं। सोर्स ने ये भी बताया कि सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग शुरू करने से पहले वह कुछ महीने तक क्रिकेट की ट्रेनिंग लेंगे।