Site icon khabriram

कमल नाथ नहीं सोनिया गांधी होंगी एमपी कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार! जानें किसने की सिफारिश

soniya gandhi

भोपाल। राज्यसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस पार्टी से मध्यप्रदेश से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने की सिफारिश की गई है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एमपी से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का आग्रह किया है। उमंग सिंगार ने कहा सोनिया गांधी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं तो हम चाहते वह मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाएं।

आगे उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यसभा नहीं जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कमलनाथ ने राज्यसभा जाने से इंकार कर दिया है। कमलनाथ से हमारी बातचीत हुई है वह राज्यसभा नहीं जाना चाहते हैं।

Exit mobile version