‘दामाद सेक्स रैकेट चलाता था, बेटी को मार दिया’, डॉक्टर की मौत के मामले में पिता बोले- खुलासे के डर से की हत्या

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉक्टर रिचा की मौत के बाद पिता ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर के पिता ने बताया कि उनका दामाद सेक्स रैकेट चलाता था. जिसका पता मेरी बेटी को लग गया था, इसलिए दामाद ने बेटी की हत्या कर दी. भोपाल में शनिवार को डॉक्टर रिचा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. लखनऊ की रहने वाली रिचा पांडे ने सतना के रहने वाले अभिजीत पांडे से 4 महीने पहले ही लव मैरिज की थी.
किन्नरों के इलाज में इंट्रेस्टेड था दामाद
डॉक्टर के पिता डॉक्टर के पिता विनोद चंद्र पांडे ने अपने दामाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया, ‘अभिजीत का आचरण सही नहीं था. वह अधिकतर समय क्लीनिक पर ही रहता था और किन्नरों का इलाज करता था. उसे किन्नरों के इलाज में दिलचस्पी थी और क्लीनिक पर ही सेक्स रैकेट चलाता था. इसलिए मेरी बेटी उससे ज्यादा मतलब नहीं रखती थी. जब अभिजीत को लगा होगा कि कहीं रिचा उसका राज ना खोल दे तो उसने बेटी को मार डाला होगा.’
पुलिस ने शुरुआती जांच में सुसाइड माना
मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच में डॉक्टर रिचा पांडे की मौत को सुसाइड माना है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले में जांच की जा रही है.
शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव
पूरा मामला शाहपुरा थाना इलाके का है. यहां डेंटिस्ट रिचा पांडे(25) का शव उनके कमरे में पड़ा मिला था. दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद था जिसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए. डॉक्टर को लेकर पति अभिजीत पांडे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिचा के हाथ में इंजेक्शन के निशान भी मिले थे. डॉक्टर दंपती एमपी नगर में प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं और शाहपुरा में एक कवर्ड कैंपस में ही रहते थे.