बेटे की फर्जी मार्कशीट और टीसी बनवाकर कराया एडमिशन, जांच के बाद आरोपी पिता गिरफ्तार
भाठापारा : भाटापारा में फर्जी मार्कशीट और टीसी जमा करके एडमिशन कराने के मामले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य ने शिकायत की थी। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट संलग्न कर रिपोर्ट दर्ज कराया थी। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने दाखिला कराने वाले सख्श को गिरफ्तार किया है।
सुहेला के रहने वाले नवीन वर्मा पुत्र मनहरण वर्मा निवासी सुहेला ने अपने बच्चे का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडिया स्कूल में कक्षा चार में एडमिशन कराया था। उन्होंने अपने बच्चे की एसजीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल खरोरा से फर्जी मार्कशीट और टीसी बनवायी थी। एडमिशन के दौरान उन्होंने कक्षा तीन की मार्कशीट और टीसी 01.09.2022 को स्कूल में जमा की थी। इसके बाद स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य दानेश्वर प्रसाद कोशले ने फर्जी मार्कशीट और टीसी का आरोप लगाया था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दाखिला कराने वाले आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक और अधीक्षक दीपक कुमार झा ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद सुहेला थाना प्रभारी निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर आरोपी की तलाश कर रहे थे। आरोपी नवीन वर्मा घटना वाले दिन से ही फरार था, पुलिस ने 4 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एसजीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य और क्लास तीन के क्लास टीचर के साथ मिलकर 12 हजार रुपये में कक्षा तीन की मार्कशीट और टीसी बनवायी थी। हालांकि जांच के बाद आरोपी नवीन वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मामले में शामिल अन्य आरोपी प्राचार्य और क्लास टीचर की तलाश जारी है।