Site icon khabriram

कभी मैकेनिक तो कभी बाथरूम क्‍लीनर बन गुजारी जिंदगी, साउथ के सुपरस्टार अब्‍बास की कहानी कर देगी इमोशनल

abbas ali

मुंबई : एक्टिंग एक ऐसा पेशा है जो रातोंरात आपको स्टार बना देता है तो अर्श से फर्श पर आने में भी समय नहीं लगता। जब तक काम मिलता है, तब तक सब सही वरना कलाकारों की हालत बुरी हो जाती है। इंडस्ट्री में ऐसे कलाकारों की भी कमी नहीं है जो रातोंरात फेमस तो हुए लेकिन फ्लॉप होने में भी समय नहीं मिला।

आज के समय में ऐसे स्टार्स गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर है। आज सैटर्डे सुपरस्टार सीरीज में हम लाए हैं एक ऐसे कलाकार की कहानी, जिसे सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ऐसा एक्टर जिसने ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, मगर फिर हालत इतनी बुरी हो गई कि वॉशरूम धोने तक का काम करना पड़ा।

जी हां, ये कहानी है साउथ एक्टर मिर्जा अब्बास अली की, जिन्होंने इंडस्ट्री में 19 साल तक काम किया। मगर फिर लोगों ने ऐसा भूला दिया कि वह गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए। काम की कमी के चलते उन्हें दूसरे पेशे में काम ढूंढना पड़ा। खुद अब्बास अली ने बताया था कि उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें वॉशरूम धोने से लेकर मैकेनिक का काम भी करना पड़ा था।

अजीत कुमार से लेकर ममूटी के साथ किया था काम

अब्बास अली ने करियर की शुरुआत साल 1996 में तमिल फिल्म Kadhal Desam से की थी, जिसमें उनके साथ तब्बू नजर आई थीं। इस मूवी से अब्बास को इतना प्यार मिला कि वह रातोंरात स्टार बन गए। उन्हें बैक टू बैक काम मिलने लगा। आगे चलकर उन्होंने ऐश्वर्या राय, अजीत कुमार, ममूटी के साथ भी काम किया।

अब्बास अली की पलट गई थी दुनिया

अब्बास मिर्जा अली की किस्मत ने यू-टर्न तो तब लिया, जब एक के बाद एक फिल्में उनकी डूबने लगी। फ्लॉप होती फिल्मों के चलते उन्हें भी फेलियर का ठप्पा मिलने लगा। ऐसे में फिल्में मिलना बंद हो गई। करियर में उन्होंने मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में एक वक्त भी ऐसा आया कि उन्हें इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा।

कभी पेट्रोल पंप पर तो कभी बाथरूम धोने का किया काम

अब्बास अली को पेट व परिवार पालने के लिए दूसरे कामकाज पकड़ने पड़े। ताकि वह परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके। उन्होंने पेंट्रोल पंप पर भी काम किया तो लोगों के घरों में बाथरूम धोने से लेकर मेकेनिक का काम भी किया। उन्होंने जिंदगी के इस पड़ाव से काफी कुछ सीखा।

अब्बास अली ने तोड़ी थी आर्थिक तंगी और डूबे करियर पर चुप्पी

खुद अब्बास ने एक इंटरव्यू में अपने डूबे हुए करियर और आर्थिक तंगी पर बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था, ‘मैं इंडिया छोड़कर न्यूजीलैंड परिवार के साथ शिफ्ट हो गया। ताकि परिवार को अच्छी जिंदगी दे सकूं। विदेश आकर मैंने पेट्रोल पंप पर काम करना शुरू किया। मैंने बाथरूम तक धोए। इतना ही नहीं मैंने लोगों के घरों में इंसुलेशन का काम भी शुरू किया। मैकेनिक की नौकरी करके परिवार को पाला’

आजकल कहां हैं अब्बास अली

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा एक्टिंग में लौटना चाहते हैं तो उन्होंने साफ किया था कि वह अब पैसों के लिए एक्टिंग नहीं करेंगे। अगर अच्छा काम मिला तो पूरी तैयारी के साथ वापस आएंगे। फिलहाल वह क्वालिटी एनालिस्ट की नौकरी कर रहे हैं। पूरी तरह से विदेश में ही शिफ्ट हो गए हैं।

Exit mobile version