Site icon khabriram

मां लक्ष्मी के घर आगमन से पहले कुछ इस तरह के मिलते हैं संकेत

मां लक्ष्मी को धन, समृद्धि, सौभाग्य और सुख की देवी माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, यदि आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा होती है तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और आपका जीवन सुखमय होता है। मान्यता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, तो उसके घर में सुख-शांति, खुशहाली के साथ धन की कमी नहीं होती है। वैसे तो इसके लिए कई उपाय हैं, जैसे घर के मुख्य द्वार पर श्रीफल रखना, माँ लक्ष्मी के मंत्र का जाप करना, तुलसी के पौधे का सदुपयोग करना, धन कुबेर का उपाय करना आदि।

कहा जाता है धन दौलत कमाने के साथ मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि होना बहुत ही जरूरत है। क्योंकि मां लक्ष्मी की कृपा होने के बाद ही बरकत होती है। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अधिकतर लोग अपनाते हैं, लेकिन इस बात से अंजान होते हैं कि मां लक्ष्मी आने से पहले कुछ संकेत देती हैं। जानिए किन संकेतों का मतलब होता है कि आने वाले समय पर व्यक्ति को धन लाभ के साथ-साथ सुख-समृद्धि मिलेगी।

मां लक्ष्मी आने से पहले देती हैं ये संकेत

  1. यदि आपको अपने घर के आस-पास उल्लू दिखाई देता है, तो यह मां लक्ष्मी के आने का संकेत होता है। ज्योतिष के अनुसार उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। ऐसे में अगर अचानक से आपको उल्लू नजर आ जाए, तो यह शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि जल्द ही धन लाभ के साथ खुशहाली आने वाली है।

2.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से होता है। जब आप सुबह उठे और आपको कोई झाड़ू लगाता हुए दिखें, तो यह भी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।

  1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कबूतर को छोड़कर कोई चिड़िया आपके घर में घोंसला बना लें और अंडे दें, तो यह काफी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में आय के नए स्तोत्र खुलने वाले हैं।

4.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर घर के मुख्य द्वार में काली चींटियों का झुंड दिखाई दें, तो यह भी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि ये मां लक्ष्मी के आने का एक संकेत हो सकता है।

  1. ज्योतिष के अनुसार गन्ना भगवान गणेश को अति प्रिय है। उन्हें चढ़ाने से मां लक्ष्मी भी अति प्रिय होती है। ऐसे में कोई व्यक्ति गन्ना लेकर आए या फिर आपका गन्ना खाने का मन करें, तो इसे भी धन आगमन का एक संकेत माना जाता है।
Exit mobile version