परिवार से दूर जवानों को मिला अपनापन, दर्रीपारा कैंप में भावुक हुआ रक्षाबंधन, भाईचारा, नन्हीं बच्चियों ने जवानों को दी भावनात्मक सौगात

गरियाबंद : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गरियाबंद जिले के दर्रीपारा पुलिस कैंप में एक खास और भावुक दृश्य देखने को मिला। सरस्वती शिशु मंदिर दर्रीपारा की नन्हीं बच्चियों ने जिला पुलिस बल और कोबरा F-201 बटालियन के वीर जवानों को राखी बांधकर यह पर्व मनाया।
बच्चियों ने तिलक कर, आरती उतारी और राखी बांधकर अपने “रक्षक भाइयों” को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं। इस आत्मीयता और स्नेह से भरे पल ने हर किसी को भावुक कर दिया। कई जवानों की आँखें भी नम हो गईं। बदले में जवानों ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया और मिठाई खिलाकर इस नए रिश्ते को और भी मधुर बना दिया।
इस अवसर पर कोबरा F-201 के डीसी एम. इंद्रा कुमार, निरीक्षक आलोक प्रताप सिंह, सहायक निरीक्षक सतपाल सिंह, उपनिरीक्षक साहिल दहिया, सहित बटालियन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं जिला पुलिस बल की ओर से प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता, आरक्षक विनोद मनहर, धुर्वे सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कैंप में मौजूद एक अधिकारी ने कहा, “हम अपने परिवारों से दूर रहते हैं, लेकिन आज इन बच्चियों ने हमें जो अपनापन और भाईचारे का अहसास दिलाया है, वह हमारे लिए अविस्मरणीय है।”