सौर सुजला योजना : इस साल लगेंगे साढ़े सात हजार कृषि पंप

रायपुर। प्रदेश में किसानों को अब सोलर कृषि पंप प्रधानमंत्री कुसुम योजना में लगाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार को 20 हजार पंप लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन योजना को अभी मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में किसानों को परेशानी न हो, इसलिए फिलहाल सौर सुजला योजना को बंदन करके इस साल साढ़े सात हजार सोलर पंप लगाने का फैसला प्रदेश सरकार के निर्देश पर क्रेडा ने किया है।
प्रदेश सरकार क्रेडा के माध्यम से 2016-17 से प्रदेश में किसानों को सौर सुजला योजना के माध्यम से सोलर कृषि पंप लगाकर दे रही है। इस बीच केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना आने के बाद अब इसी योजना में किसानों को सोलर पंप लगाकर देगी। इसके लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भी चला गया है। क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सबन्नी ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करके प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग भी रखी है, लेकिन अभी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है।
अंतिम चरण में लगेंगे 7500 पंप
क्रेडा ने तय किया है कि, प्रदेश में कुल 7,500 सोलर सिंचाई पंपों की स्थापना की जाएगी। अब तक योजना में करीब तीन हजार सोलर पंप लग भी गए हैं। बाकी पंप लगने के बाद सौर सुजना योजना में सोलर पंप नहीं लगेंगे। क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सबन्नी ने बताया, योजना अंतर्गत कृषकों के सिंचाई आवश्यकता की पूर्ति हेतु सौर सिंचाई पंप स्थापित किए जा रहे हैं। सोलर पंप के उपयोग से राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ भू-जल के संरक्षण एवं संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिल रही है।
बस्तर-सरगुजा में ज्यादा पंप
सौर सुजला योजना अंतर्गत अधिकांश सोलर पंप बस्तर एवं सरगुजा संभाग के जिलों में स्थापित किए गए हैं। राज्य में बस्तर, सरगुजा संभाग एवं अन्य जिलों में नक्सल गतिविधियां होने के कारण क्रियान्वयन में कठिनाई आई है, इसके बाद भी राज्य में कुल स्थापित पंपों में से बस्तर संभाग में लगभग 20% तथा सरगुजा संभाग में लगभग 30% सोलर पंपों की स्थापना की गई है। कृषकों को योजना से लाभ होने के कारण लगातार सोलर पंप की स्थापना हेतु मांग प्राप्त हो रही है।