रायपुर : बेमेतरा जिले के बेरला स्थित जैन भवन में महावीर इंटर कार्टीनेटर सर्विस आर्गेनाइजेशन रायपुर, जैन श्री संघ एवं जैन समाज के सहयोग से हर्षद सुराना परिवार के तत्वधान में आयोजित निशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं चश्मा वितरण स्व. सरोजदेवी सुराना की स्मृति में आँख, कान शिविर आयोजित किया गया| इस जांच शिविर में 2 हजार लोगो ने पंजीयन कराया जिसमे 18 सौ आँख की जांच 200 कान की जांच की गई इस शिविर में 200 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया|
स्वास्थ्य शिविर में 2000 से ज्यादा लोगो ने लिया चिकित्सा शिविर का लाभ
इस शिविर में कान रोग से पीड़ित मरीजो को 32 श्रवण यन्त्र भी प्रदान किए गए इस शिविर में 72 मरीजो के मोतियाबिंद की पहचान किया गया जिन्हें बहुत जल्द की निःशुल्क आपरेशन संस्था के द्वारा कराया जाएगा| हर्षद सुराना ने इस दौरान कहा कि नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण अंचल के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा मिल सके जिससे बढ़ते नेत्र रोग की वजह से लोग अंधेपन के मरीज बनते जा रहे है यदि समय पर इसका उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है|
18 सौ आँख की जांच 200 कान की जांच, 200 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण
निशुल्क नेत्र जाँच शिविर को लेकर कहा गया कि प्रतिष्टित व्यवसायी व वर्षो से समाज सेवा में लगे हुए सुराना परिवार की बेटी समाजसेवी स्व. सरोजदेवी सुराना की स्मृति में दिनेश सुराना, गोल्डी सुराना, हर्सद सुराना के द्वारा आँख, कान शिविर एवं चश्मा वितरण का आयोजन किया गया है इस शिविर का आमजनता भरपूर लाभ ले रही है यह एक सराहनीय कार्य है| हर्सद सुराना ने कहा कि महावीर इंटर कार्टीनेटर सर्विस आर्गेनाइजेशन रायपुर, जैन श्री संघ एवं जैन समाज के सहयोग से निशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं चश्मा वितरण का आयोजन किया गया है इस शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सर्व समाज के लोगो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा बेहतर व्यवस्था किया गया है, आमजनता इस शिविर का भरपूर लाभ ले रही है|