Site icon khabriram

सामाजिक कार्यकर्त्ता शुक्ला ने कांग्रेसियो को दी सलाह, बोले “ …. “नमस्ते सदा वत्सले” का गीत गाते हुए कर लें आरएसएस जॉइन

रायपुर : सामाजिक कार्यकर्त्ता कुणाल शुक्ला ने कांग्रेस की खाल ओढ़े गुप्त संघीयो व तथाकथित गिरोह का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उस गिरोह की कांग्रेस वापसी की तैयारी कर ली गयी है जिसने भाजपा और रमन सिंह के साथ मिलकर 15 बरस तक कांग्रेस की मैय्यत निकाल दी। राजनैतिक हत्या में जिनका नाम और हाथ सामने आया कांग्रेस की टिकिट बेची,हाईकमान ने अगर टिकिट इस गिरोह के पसंद की नहीं दी तो प्रत्याशियों को हराने का जिम्मा ले लिया।

कुणाल शुक्ला ने कहा कि इस गिरोह ने अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को रमन और भाजपा के सामने नतमस्तक करवा कर घन की उगाही कर ली। इस गिरोह की कांग्रेस वापसी जो चाह रहे हैँ वो यक्रीनन कांग्रेस की खाल ओढ़े गुप्त संघी है। वैसे निष्ठावान कांग्रेसियों को मेरी मुफ्त में सलाह है की वो “नमस्ते सदा वत्सले” का गीत गाते हुए आरएसएस जॉइन कर लें क्योंकि इस गिरोह की वापसी के बाद छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की वापसी की संभावना अगले 50 बरसों तक के लिए समाप्त हो जाएगी। गिरोह की वापसी के बाद जब कांग्रेस ही भाजपा के हिसाब से चलेगी तो उससे अच्छा है खुल कर संघी बन जाओ।

Exit mobile version