टीम के साथ मां की जिम्मेदारियां निभा रहीं ‘सॉकर मॉम’, मैच के बाद करती हैं खूब बातें
सिडनी : फीफा महिला विश्व कप के दौरान अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन पत्रकारों से बात कर रही थीं, अचानक उनकी नजर घड़ी पर गई तो उन्होंने माफी मांगते हुए जाने की इजाजत मांगी। दरअसल अमेरिका में मॉर्गन की तीन साल की बेटी चार्ली के सोने का समय हो गया था और उन्हें अपनी बेटी से बात करनी थी। सिर्फ मॉर्गन ही नहीं इस विश्व कप में विभिन्न टीमों की नौ से 10 ऐसी फुटबॉलर हैं जो फुटबॉलर के साथ मां भी हैं। ये सॉकर मॉम विश्व कप में टीम और बच्चे की दोहरी जिम्मेदारी को बखूभी निभा रही हैं। ज्यादातर फुटबॉलर अपने बच्चों को घर छोड़कर आई हैं, लेकिन वे अपने बच्चों से खाने और सोने के दौरान बात करना नहीं भूलती हैं।
अमेरिका की मॉर्गन के पास आएगी उनकी बेटी
एलेक्स मॉर्गन 2019 में लगातार दूसरा महिला विश्व कप जीतने वाली अमेरिकी टीम की सदस्य थीं, लेकिन उस दौरान वह मां नहीं थीं। अब उनके तीन साल की बेटी है। मॉर्गन के लिए राहत यह है कि उनकी टीम अंतिम-16 में पहुंच चुकी है और रविवार को मेलबर्न में स्वीडन के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले से पहले उनकी बेटी उनके पास होगी। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ ने महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने के लिए यह कदम उठाया है। मॉर्गन, ऑस्ट्रेलिया की कैटरीना गॉरी, जमैका की चेयना मैथ्यूज ऐसी महिला फुटबॉलर हैं जो सॉकर मॉम होने के मतलब को नए तरीके से परिभाषित कर रही हैं।
विश्वविजेता अमेरिकी टीम में हैं 3 सॉकर मॉम
मॉर्गन अमेरिका को लगातार तीसरी बार विश्व कप जिताने के अभियान पर निकली हैं। मॉर्गन कहती हैं कि वह अब अपने जीवन में और बेटी के साथ और ज्यादा धैर्यवान हो गई हैं, लेकिन सबसे बड़ी चीज उनके साथ यह होने जा रही है कि उनकी बेटी अब उनके पास आने जा रही है। अमेरिकी टीम में मॉर्गन के अलावा क्रिस्टन डन और जूली अट्र्ज अन्य दो मां फुटबॉलर हैं। इस विश्व कप में खेल रही अन्य देशों की फुटबॉलर माताओं में जमैका की कोन्या प्लमर, फ्रांस की एमेल माजरी, अर्जेंटीना की वानिना कोरिया, जर्मनी की मेलिन लियोपोल्ज शामिल हैं।