तो क्या धीरेन्द्र शास्त्री करने वाले हैं शादी? भरे मंच से पीएम मोदी ने बारात को लेकर किया ये वादा

छतरपुर : प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बारात में आने का वादा भी किया.

बारात में आने का किया वादा

बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-‘मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा क्या धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे कि मैं निकाल पाउंगा. तो मैंने देखा कि हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है कि नहीं होती है. हनुमान दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया, जिसके बाद में मैंने पहली पर्ची निकाली. उनकी माता जी की पर्ची निकाली. इसकी बात शास्त्री जी ने बता दी आपको. ये बहुत बड़ा काम है. संकल्प बड़ा हो, संतों का आशीर्वाद हो और प्रभु की कृपा हो तो समय सीमा में सब पूर्ण हो जाता है. आपने कहा है मैं अस्पताल के उद्घाटन के लिए आऊं और दूसरा कहा है कि बारात में आऊं तो मैं सार्वजनिक रूप से वादा करता हूं कि दोनों काम कर दूंगा.’

कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन

पीएम नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में 100 बेड वाले सुपर स्पेशिलिटी कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया.  25 एकड़ की जमीन में 200 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल बनेगा. यह अस्पताल 3 साल में बनकर तैयार होगा.यहां गरीबों को फ्री में इलाज की सुविधा मिलेगी, जबकि अन्य मरीज कम खर्च में इलाज करा सकेंगे.

कैंसर अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

इस कैंसर अस्पताल में गरीबों को फ्री में इलाज मिलेगा, जबकि अन्य लोग कम कीमत में इलाज करा सकेंगे.

यहां न सिर्फ कम कीमत में इलाज बल्कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रहने और खाने की सुविधा भी मिलेगी.

अस्पताल में फूड कोर्ट भी होगा.

मरीजों के लिए पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, MRI, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

प्रदर्शनी परिसर, दुकानें, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button