‘कांग्रेस में आस्तीन के सांप बढ़े’ : विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- जीतू पटवारी उमंग सिंघार को, कमलनाथ राहुल गांधी को डस रहे

भोपाल : मध्य प्रदेश में बजट सत्र शुरू होने के साथ ही सियासत भी गरमा गई है. बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक प्लास्टिक का सांप लेकर विधानसभा में पहुंचे. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की नौकरी पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठ गई है. जिसको लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस के अंदर आस्तीन के सांप बढ़ गए हैं. जीतू पटवारी उमंग सिंघार को डस रहे, उमंग सिंघार दिग्वजिय को, दिग्विजय कमलनाथ को कलनाथ राहुल गांधी को डस रहे. हमारी तरफ से नए काम के लिए बधाई और शुभकामनाएं हैं.
प्लास्टिक के सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायक प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंच गए. विपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की नौकरी पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठ गई है. इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.
बजट सत्र के दूसरे दिन सत्र की कार्यवाही
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे. गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है.