CG : “पुष्पा” मूवी की तर्ज पर चन्दन लकड़ी की तस्करी, दो अंतरराज्यीय चंदन तस्करों से लाखो का चन्दन बरामद

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अंतरराज्यीय चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी मध्यप्रदेश से चंदन तस्करी कर छत्तीसगढ़ में ऊंचे दामों में बेचने के उद्देश्य से लेकर जा रहे थे। तस्करों के पास से 90 किलो चंदन लकड़ी और एक वाहन पुलिस ने जब्त किया है।
आरोपियों के पास से जब्त चंदन की कीमत करीब 7 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं आरोपियों के पास से कुल 11 लाख से अधिक का सामान जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों में से एक आरोपी मध्यप्रदेश के जैतहरी का है तो वहीं दूसरा आरोपी छत्तीसगढ के गौरेला का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।