heml

CG : स्कूल में घुसकर की नारेबाजी-अभद्रता, एनएसयूआई के तीन नेताओ के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज

रायपुर : राजधानी के कृष्णा किड्स एकेडमी के अंदर घुसकर संस्था के खिलाफ नारेबाजी और स्टाफ के साथ गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने कृष्णा किड्स एकेडमी के प्रशासक संजय त्रिपाठी की शिकायत पर विकास तिवारी, कृणाल दुबे, हेमंत पाल व अन्य कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है।

थाना न्यू राजेन्द नगर में प्रार्थी सजय त्रिपाठी पिता स्व० अरुणेश त्रिपाठी उम्र 36 साल निवासी सेजबहार हाऊंसिग बोर्ड कालोनी थाना मुजगहन ने शिकायत में बताया कि कृष्णा किड्स एकेडमी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में प्रशासक के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हूं कि दिनांक 06/06/2024 को संस्था में कार्यरत प्रधान पाठक जया बाकडू, प्यून मोगरा, तुलसी, क्षमा, ओम बाई धुव उपस्थित थे जो अपने अपने कार्य कर रहे थे। मैं संस्था के काम से बाहर गया हुआ था कि दोपहर करीबन 12:50 बजे प्रधान पाठन जया बाकडू ने फ़ोन से जानकारी दी कि एनएसयूआई कार्यकर्ता लोग स्कूल परिसर के अंदर घूसकर नारे बाजी कर रहे है|

मैं अपने संस्था स्कूल में आकर देखा तो एनएसयूआई कार्यकर्ता विकास तिवारी, कुणाल दुबे, हेमंत पाल एवं अन्य कार्यकर्ता लोग स्कूल अंदर घूसकर शिक्षा विभाग एवं संस्था के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे जिसे में मना किया तो वे लोग मुझे अपशब्द बोलकर गाली गलौच करने लगे तथा उपस्थित महिला स्टाफ के साथ भी गाली गलौच करने लगे। गाली गलौच करने से हमे बहुत बुरा लगा। संस्था प्रमुख आशुतोष त्रिपाठी को उक्त घटना के बारे में अवगत कराया हूं। अतः हमारे स्कूलो में कार्यरत स्टाफ एवं अध्यनरत विद्यार्थियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महोदय से निवेदन है कि ऐसे सभी असामाजिक तत्यो के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button