केजरीवाल के काफीले पर फेंकी चप्पल: दिल्ली के पूर्व CM ने अमित शाह पर लगाया आरोप
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्हें लगातार विरोध का सामना करना पड़ा है। खबरों की मानें, तो बुधवार को भी केजरीवाल के काफिले पर चप्पल भी फेंकी गई। ऐसा तब हुआ जब वह नांगलोई में एक कारोबारी से मिलने जा रहे थे। इसका आरोप भी उन्होंने बीजेपी पर लगाया है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल,अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले डेड़ दो साल से दिल्ली के अंदर कानून व्यव्स्था पूरी तरह से चरमराती जा रही है। हम लोगों ने सुना था कि 90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड का पूरा दबदबा हुआ करता था… खुलेआम सड़कों पर गोलियां चलाई जाती थी। व्यापारियों को फिरौती आया करती थी।… हमने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन दिल्ली में भी ये माहौल देखने को मिलेगा। आज दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टरर्स का कब्जा हो गया है। दिल्ली के अंदर खुलेआम व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है, खुलेआम गोलियां चलाई जा रही है।